खेती में क्रांति ला रहीं हैं Drone Didi

भाइयो और बहनों, खेती के तरीके लगातार बदल रहे हैं. अब सिर्फ बैल और हल से काम नहीं चलता. नई तकनीकें अपनाकर ही खेती को लाभदायक बनाया जा सकता है. ऐसी ही एक नई तकनीक है “ड्रोन” का इस्तेमाल. खेती में क्रांति ला रहीं हैं Drone Didi और इस तकनीक को गांव की महिलाओं के हाथों में लाने के लिए शुरू हुई है एक अनोखी पहल – “ड्रोन दीदी”.

क्या हैं Drone Didi? (What are Drone Didis?)

ड्रोन दीदी वो महिलाएं हैं जिन्हें ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है. ये महिलाएं फिर उसी ड्रोन की मदद से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करती हैं. पारंपरिक तरीकों से कीटनाशक छिड़काव में कई दिक्कतें आती हैं, लेकिन ड्रोन से ये काम आसान और प्रभावी हो जाता है.

कैसे काम करती हैं Drone Didi? (How do Drone Didis work?)

Drone Didi को सबसे पहले ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद ये महिलाएं खेतों का नक्शा तैयार करती हैं. फिर ड्रोन की मदद से वो खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करती हैं. ड्रोन से छिड़काव करने के कई फायदे हैं, जैसे:

  • एक समान छिड़काव: ड्रोन पूरे खेत में एक समान मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव करता है, जिससे फसल को पूरा फायदा मिलता है.
  • समय की बचत: पारंपरिक तरीकों से मुकाबले, ड्रोन से बहुत कम समय में बड़े क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता है.
  • कम मेहनत: Drone Didi को खेत में घूमने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे उनकी मेहनत कम हो जाती है.
  • पर्यावरण के अनुकूल: ड्रोन से कम मात्रा में ही कीटनाशक का इस्तेमाल होता है, जो पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है.

कहां से सीख सकती हैं आप भी? (Where can you learn to be a Drone Didi?)

अभी तक Drone Didi कार्यक्रम कुछ ही राज्यों में चल रहा है. लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में ये पूरे देश में फैल जाएगा. अगर आप भी Drone Didi बनना चाहती हैं, तो अपने क्षेत्र के कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें. वे आपको बताएंगे कि क्या आपके इलाके में भी Drone Didi कार्यक्रम चल रहा है और आप कैसे उसमें शामिल हो सकती हैं.

अंतिम रूप से (In Conclusion)

Drone Didi कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने वाला एक बेहतरीन उदाहरण है. उम्मीद है कि आने वाले समय में और ज्यादा महिलाएं खेती में क्रांति ला रहीं हैं Drone Didi

Scroll to Top